पानी की टंकी पर चढ़ गई भाजपा नेत्री

Youth India Times
By -
0





फिर दी नीचे कूदने की धमकी, जानें पूरा माजरा


शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर जिले के अम्बेडकर गौटिया गांव में नाला निर्माण की मांग को लेकर जहां ग्रामीणों का एक पक्ष अंबेडकर पार्क में धरने पर बैठा है तो वहीं नाला निर्माण के खिलाफ भाजपा नेत्री आरती सिंह अपनी साथी रीना के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई। आरती सिंह को प्रशासनिक अधिकारियों ने टंकी से उतरने के लिए काफी मनाया, लेकिन वह नहीं मानी। टंकी के नीचे भाजपा पदाधिकारी ने जमकर हंगामा काटा। एसडीएम अंजलि गंगवार के नाला निर्माण बंद करने के लिए लिखित आश्वासन पर 4:30 घंटे बाद दोनों महिलाएं टंकी से उतरी। मौजमपुर गौटिया गांव में बरसात के दिनों में पानी निकास नहीं होने को लेकर सभी घरों में जल भराव हो गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने पानी निकास को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया था। डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने गांव का सर्वे कर नाला निर्माण कार्य स्वीकृत किया था। नाला निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा शुरू कर दिया गया था। इसी दौरान नाला निर्माण मार्ग को लेकर भाजपा महिला किसान मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष आरती सिंह ने जमकर विरोध किया था और मजदूरों को भगाकर नाला निर्माण कर बंद कर दिया था। काफी दिनों तक जब नाला निर्माण कर शुरू नहीं हुआ तो बीते शुक्रवार को अंबेडकर ग्राम मौजमपुर जन कल्याण समिति की महासचिव ईश्वरी देवी के नेतृत्व में कुछ ग्रामीणों ने अंबेडकर पार्क में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था।धरना शुरू होने पर शनिवार की सुबह ठेकेदार द्वारा नाला निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया गया था। नाला निर्माण पुरानी जगह पर होने से भाजपा नेत्री आरती सिंह नाराज हो गई और वह ईओ कल्पना शर्मा के आवास परिषद में स्थित पानी की टंकी पर अपनी साथी कार्यकर्ता रीना के साथ चढ़ गई और निर्माण कर बंद न होने पर टंकी से कूद जाने की धमकी दी। सूचना पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री चंद्रकांता, पूर्व नगराध्यक्ष संजय गुप्ता, भाजपा नेता सत्यपाल, विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री सुरेश शर्मा पप्पू, मंत्री अभिषेक शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष हितेश गुप्ता रिंकू, भाजपा महिला ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सविता वर्मा तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर और प्रशासनिक अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)