सिपाही और दारोगा को लगी गोली, जवाबी कार्रवाई में भी दो घायल
महोबा। महोबा में मंगलवार की शाम बड़ी वारदात हो गई। चक्काजाम और बवाल करने वालों को गिरफ्तार करके ले जा रही पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। सिपाही की ही रायफल छीनकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसमें एक दारोगा और एक सिपाही को गोली लगी है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो हमलावरों को गोली लगी है। घटना उस समय हुई जब पनवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव नकरा से चार आरोपियों को पकड़ कर पुलिस टीम अपने साथ लेकर जा रही थी। इसी दौरान ब्लॉक के पास एक आरोपी ने रायफल छीन ली और पुलिस पर चला दी। सभी घायलों को पहले सीएचसी फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सोमवार को स्कूल से लौट रहे छात्र को रोडवेज की बस के रौंद दिया था। इसके बाद जाम लगाए लोगों के पुलिस से मारपीट की थी और दरोगा को दौड़ाकर पीटा था। पुलिस ने तीन नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी थी। दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित हत्या का प्रयास और बलवा सहित अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया था। इन्हीं चार आरोपियों को पकड़कर पुलिस टीम अपने साथ लेकर जा रही थी। इसी दौरान एक आरोपी ने सिपाही की रायफल छीन ली और फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में दारोगा और सिपाही को गोली लगी। पुलिस ने भी क्रास फायरिंग की। इसमें दो हमलावरों को गोली लगी है।