दो मामलों में थी सुनवाई; मिली ये तारीख
आजमगढ़। बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की बुधवार को कोर्ट में पेशी थी। वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हुए। दोना मामलों में गवाहों की मौजूदगी आदि न होने के चलते न्यायाधीश ने अगली तारीख लगा दिया। फूलपुर-पवई विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक बाहुबली रमाकांत यादव पर कई मामले दर्ज है। बुधवार को एमपीएमएलए कोर्ट के न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा की अदालत में बाहुबली की दो मामलों में पेशी थी। इन मामलो में फूलपुर कोतवाली के अंबारी चौक पर पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी व रमाकांत यादव समर्थकों के बीच हवाई फायरिंग के मामले के साथ ही अहरौला में जहरीली शराब बरामदगी का मामला शामिल था। फतेहगढ़ जेल से रमाकांत यादव वीसी के माध्यम से कोर्ट के समक्ष पेश हुए। बुधवार को दोनो ही प्रकरणो में किसी भी गवाह आदि के मौजूद न होने के चलते न्यायाधीश ने सात नवंबर की अगली तारीख लगा दिया।