आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक ने सीओ सिटी को सौंपी थी जांच
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मुख्यमंत्री के निर्देश पर रविवार को बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य से खोले गए विद्यालय में आए बच्चों के साथ प्रधानाध्यापक द्वारा जो अनैतिक कृत्य किया गया, वह कृत्य समूचे शिक्षा जगत को शर्मसार करने के लिए काफी है। घटना रविवार को दिन में सिधारी थाना क्षेत्र में घटित हुई बताई गई है इस संबंध में प्रधानाध्यापक के इस कारनामे से पीड़ित कई छात्रों के अभिभावकों ने सामूहिक रूप से शिकायती पत्र स्थानीय थाने में दिया है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल ने बताया कि मामले में जांच सीओ सिटी को सौंपी गयी थी जिसमें जांच में आरोप की पुष्टि हुई है।
सिधारी थाना क्षेत्र के एक कम अपोजिट विद्यालय में रविवार को अवकाश के दिन बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से सरकारी निर्देश पर उन्हें विद्यालय बुलाया गया था। आरोप है कि इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा लैंगिक शोषण किया गया। प्रधानाध्यापक की करतूत से आहत विद्यालय के एक किशोरवय बच्चे ने घर पहुंचकर आपबीती परिवार वालों को बताया। प्रधानाध्यापक की करतूत सामने आते ही उसके शारीरिक शोषण के शिकार हुए कई बच्चों ने अपनी जुबान खोलना शुरू कर दिया। दर्जनों की संख्या में आक्रोशित अभिभावक बच्चों के साथ विद्यालय पहुंच गए और वहां मौजूद प्रधानाध्यापक से कड़ा विरोध दर्ज कराया। आरोपी प्रधानाध्यापक द्वारा अभिभावकों को दी गई धमकी से हैरान अभिभावकों द्वारा इस संबंध में सामूहिक हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र सिधारी थाने को सौंपा गया है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल ने सीओ सिटी को जांच सौंपी थी जिसमें मामले की पुष्टि हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।