जिले के सभी राजकीय अस्पतालों के रखरखाव प्रबंधन के लिए कार्यशाला का आयोजन

Youth India Times
By -
2 minute read
0
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। मिशन कायाकल्प पर कार्यशाला राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम ) के तहत जनपद में मिशन कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन पुरानी तहसील स्थित एक स्थानीय होटल आरएस पैलेस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नंदकुमार की अध्यक्षता में किया गया। सीएमओ ने मिशन कार्यक्रम के लिए जनपद को चार जोन में बांटने की बात कही साथ ही हर जोन का एक इंचार्ज जिसमें कि एसीएमओ स्तर का होगा और उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत यूपी मे कायाकल्प योजना के तहत सभी राजकीय चिकित्सालयों एवम स्वास्थ केन्द्रों में कायाकल्प योजना के तहत अस्पताल परिसर में भीतर और व बाहर सफाई, हाइजीन और संक्रमण की रोकथाम पर फोकस किया जाना है। उन्होंने कहा कि अगर मऊ की सभी नगरीय स्वास्थ केन्द्रों को कायाकल्प अवार्ड जीतना है। इसके लिए स्वास्थ केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं वहां की टीम, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई और जिला क्वालिटी एश्योरेंस सेल को सम्मिलित प्रयास करना होगा, जिससे यह सफलता हासिल हो सके। कार्यशाला की शुरुआत करते हुए डॉक्टर संजय प्रियदर्शनी डिविजनल कंसलटेंट क्वालिटी इंश्योरेंस ने इन्फेक्शन कंट्रोल, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, फार्मेसी रूल्स, कायाकल्प डॉक्यूमेंटेशन एवम् कायाकल्प चेक लिस्ट के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। कार्यशाला में सम्मिलित डॉ जसवंत मल्ल डिविजनल कंसलटेंट क्वालिटी इंश्योरेंस गोरखपुर मंडल ने बताया कि अगर स्वास्थ केन्द्र सभी मापदण्डों पर खरे उतरते है और 70 फीसदी से अधिक अंक हासील करते है तो उन्हें कायाकल्प अवार्ड मिलता है , जिसमे इन अस्पतालों को प्रोत्साहन राशि मिलती है।
जिसमे 75 फीसदी पुरस्कार राशि का प्रयोग गैप क्लोजर ,सुद्धीकरण, रखरखाव और स्वच्छता व्यवस्था आदी के लिए किए जाने का प्रावधान है, जब कि 25 फीसदी धनराशि से कर्मचारी कल्याण के कार्य होते है साथ ही उन्होंने एक्शन प्लान ,गैप क्लोजर ,कायाकल्प व एनक्यूएएस के डॉक्यूमेंटेशन और चेकलिस्ट के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।इस कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. बी. के. यादव, एसीएमओ डॉ वकील अली, नोडल अधिकारी शहरी स्वास्थ मिशन डॉ भैरव कुमार पांडे , जिला कार्यक्रम प्रबंधक रविंदर नाथ एवं पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि केवल सिह सिसोदिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये। सौरभ साहनी ने कार्यशाला का संचालन करते हुए सभी उपस्थित प्रतिभगियो का स्वागत किया। इस कार्यशाला, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी यूसुफ शाह, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई से अन्जू ,महिला चिकित्सालय से डॉ मिथलेश कुमार हॉस्पिटल मैनेजर, ब्लॉक के अधीक्षक, प्रभारी अधिकारी, बीपीएम एवम नर्स मेंटर, अर्बन से मेडिकल अधिकारी, स्टाफ़ नर्स, अभिषेक, बबलू कुमार एवं पीएसआई इंडिया से प्रियंका सिंह आदि लोगो ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)