पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
आजमगढ़। मुबारकपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के परिजनों ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि पीड़िता को मेला दिखाने के बहाने ले जाकर अभियुक्त द्वारा गन्ने के खेत में दुष्कर्म किया गया।
बताते चलें कि जीयनपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग लड़की मुबारकपुर थाना क्षेत्र में अपने एक रिश्तेदार के यहां बचपन से रहती है। वह कक्षा 9 की छात्रा है। छात्रा के रिश्तेदारों ने मुबारकपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 25 अक्टूबर को दोपहर में ग्राम रघुनाथपुर निवासी श्याम सुंदर कुमार नामक युवक पीड़िता को मेला दिखाने के बहाने बहला फुसलाकर अपने बाइक पर बैठा कर लोहरा चौकी क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर में गन्ने के खेत में ले जाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। लड़की को काफी देर तक घर पर न पाकर परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कहीं पता न चला। परिजन तलाश कर ही रहे थे कि पीड़िता शाम लगभग 5 बजे भगवानपुर से पैदल अपने घर पहुंची लेकिन डर की वजह से अपने साथ हुई घटना के बारे में कुछ नहीं बता सकी। परिजनों द्वारा उसकी हालत को देखकर काफी पूछताछ की गई तो उसने रो-रोकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने रिश्तेदारों को दी। रिश्तेदारों ने शुक्रवार को मुबारकपुर थाने जाकर युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी। मुबारकपुर पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।