गोली भी मारी, पुलिस ने मामले के बताया संदिग्ध
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद केचिलकाना क्षेत्र के गांव चालाकपुर में युवती की हत्या कर दी गई। रात के समय तीन युवक युवती के घर में घुसे और उसकी गर्दन धारदार हथियार से रेत दी। इतना ही नहीं, युवती को गोली भी मारी, जो उसके हाथ में लगी। परिजन युवती को जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्त में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। हत्या और किसने और क्यों की है, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। परिजनों के मुताबिक, गांव चालाकपुर निवासी मुशर्रफ के घर मंगलवार रात तीन बजे तीन युवक पहुंचे, जिन्होंने दरवाजा खटखटाया। मुशर्रफ की पत्नी लाली ने दरवाजा खोला। इसके बाद तीनों युवक घर में घुस गए।
लाली ने बताया कि घर में सो रही उसकी पुत्री महकारा (21) की धारदार हथियार से एक युवक ने गर्दन रेत दी। इतना ही नहीं, दूसरे युवक ने तमंचे से गोली चलाई, जो महकारा के हाथ में लगी। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। परिजन ग्रामीणों की मदद से युवती को जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। पता लगने पर थाना चिलकाना पुलिस मौके पर पंहुचकर जांच की। सीओ सदर अभितेष सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी की। सीओ अभितेश का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। युवती की हत्या क्यों की कि गई है, इसकी पता लगाया जा रहा है। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध भी लग रहा है।