लूटपाट का आरोप
कौशांबी। कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाने वाली महिला पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। महिला और उसके भाई समेत तीन लोगों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस का आरोप है कि महिला गैंग बनाकर लोगों से लूटपाट करती थी। गिरोह बनाकर लूटपाट करने के आरोप में करारी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव पर छेड़खानी का आरोप लगाने वाली महिला और उसके भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। एसपी के आवास पर काम करने वाली महिला ने 19 जून को एसपी पर छेड़खानी का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी। इसके बाद 20 जून को पुलिस की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में वह अपने बयान से मुकर गई थी। करारी के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने 18 अक्तूबर को तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था।