एसओ ने मदद के नाम पर एक लाख मांगे, फिर भी कर दी गई पीड़ित की हत्या

Youth India Times
By -
0
लाइन हाजिर


फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के गढ़ी कल्याण गांव में हुए हत्याकांड के मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी पर भी गाज गिरी है। वर्तमान में दक्षिण थाने के प्रभारी प्रदीप पांडेय पर पीड़ित से 50 हजार की रिश्वत लेने का आरोप है। वह नौ दिन ही दक्षिण थाने में रह सके। एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात वैभव सिंह को प्रभार सौंपा है। थाना नारखी के तत्कालीन प्रभारी प्रदीप पांडेय पर आरोप है कि फतेहपुरा निवासी जगदीशपाल सिंह की हत्या से पहले उन्होंने पीड़ित जगदीशपाल से 50 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। मृतक के बेटे योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उन्होंने एक लाख रुपये मांगे थे। उन्होंने कब्जा दिलाने की बात कही थी। उन्हें पचास हजार रुपये दिए गए। उसके बाद जमीन का कब्जा दिलाने के नाम पर टालमटोल करते रहे।
तीन अक्टूबर को ट्रैक्टर से कुचलकर जगदीशपाल की हत्या कर दी गई थी। एसएसपी आशीष तिवारी ने रविवार रात वर्तमान थाना प्रभारी नारखी नरेंद्र शर्मा सहित 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया था। वहीं रिश्वत लेने के आरोप में घिरे वर्तमान में थाना दक्षिण के प्रभारी प्रदीप पांडेय को भी लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक वैभव सिंह को दक्षिण थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है। एक सप्ताह पूर्व नारखी थाना प्रभारी प्रदीप पांडेय को दक्षिण थाने का प्रभारी बनाया गया था। यहां भी उनकी कई मामलों में लापरवाही उजागर हुई। गांजे की बिक्री का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार तो किया, मगर उसे 20 लीटर शराब के आरोप में जेल भेज दिया। इसके अलावा स्टेशन पर रोड पर भागवत कथा से मजदूर की साइकिल चोरी होने पर उसे रोता देख राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन ने थाना प्रभारी के सीयूजी नंबर पर फोन किया था। उनका फोन बंद था। थाने का सीयूजी नंबर करीब दो से ढाई घंटे तक बंद रहा था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)