सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा शुक्रवार को गोवध, दुष्कर्म, लूट, छेड़खानी जैसे आपराधिक कृत्यो में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। पाबंद किए गए अपराधियों की भेजी गई जांच आख्या रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट विशाल भारद्वाज ने चिन्हित किए गए दस अपराधियों को छह माह के लिए जिलाबदर कर दिया। जिलाबदर किए गए अपराधियों में बब्बन सिंह ग्राम कबूतरा थाना तरवां, औरंगजेब ग्राम सोनबुजुर्ग थाना रौनापार, तालिम उर्फ तालिब उर्फ छोटू ग्राम पीठापुर थाना अहरौला, अशहद निवासी कस्बा माहुल थाना अहरौला, मानसिंह यादव ग्राम टहर किशुनदेवपुर थाना कप्तानगंज, प्रवीण राय उर्फ बन्टू ग्राम कोठिहार थाना तहबरपुर,अबू हमजा ग्राम कुरियांवा थाना सरायमीर, संदीप ग्राम बखरा थाना सरायमीर, मानकचन्द ग्राम बखरा थाना सरायमीर तथा अनिल ग्राम पूनापोखर थाना सरायमीर के निवासी हैं।