यूपी में देर रात कई आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

Youth India Times
By -
0
अक्षत वर्मा बने वाराणसी के नए नगर आयुक्त

लखनऊ। यूपी में आईएएस के तबादले किए गए हैं। गुरुवार देर रात आईएएस अफसरों के तबादले किए गए। तबादला होकर आईएएस अक्षत वर्मा वाराणसी के नये नगर आयुक्त बनाये गए। इसी साल मार्च में अक्षत वर्मा का तबादला रद किया गया था। सीतापुर के मुख्य विकास अधिकारी के पद से स्थानांतरित कर सीडीओ प्रयागराज बनाए गए अक्षत वर्मा का तबादला रद कर दिया गया था और अक्षत वर्मा सीतापुर के सीडीओ बने रहे। अब अक्षत वर्मा का तबादला करके उन्हें वाराणसी नगर आयुक्त बनाया। इनके अलावा गुरुवार को हुए तबादले में पुलकित गर्ग को वीसी वाराणसी विकास प्राधिकरण बनाया गया। वहीं वाराणसी में नगर आयुक्त रहे शिपू गिरी को विशेष सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया है। साथ ही सत्यप्रकाश, अपर आयुक्त आबकारी से नगर आयुक्त झांसी के पद पर भेजे गये हैं। पांच दिन पहले भी योगी सरकार ने आईएएस और पीसीएम अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे।
यूपी सरकार ने पिछले हफ्ते तीन आइएएस और एक पीसीएस अधिकारी का तबादला कर दिया था। आईएएस अधिकारियों में आजमगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीप्रकाश गुप्ता को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा बनाया गया। इनके अलावा आगरा के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे परीक्षित खटाना को सीडीओ आजमगढ़ नियुक्त किया गया है। अपर आयुक्त मेरठ मंडल महेंद्र प्रसाद को विशेष कार्याधिकारी नोएडा प्राधिकरण के पद पर तैनात किया गया है। वहीं पीसीएस अधिकारी प्रभाकर सिंह को एसडीएम सोनभद्र से एसडीएम कुशीनगर के पद पर भेजा गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)