जर्जर एवं किराए के मकान में संचालित अस्पतालों हेतु भूमि का चयन कर शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार के अध्यक्षता में जिला आयुष समिति एवं जिला प्रवर्तन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी ने बताया कि जिला आयुष समिति द्वारा जनपद में संचालित 10 आयुर्वेदिक अस्पतालों में हर्बल गार्डन का निर्माण किया जाना है जिसके लिए 20000 निर्धारित है। उक्त धनराशि द्वारा अभी तक निर्धारित अस्पतालों में हर्बल गार्डन निर्मित ना होने पर जिलाधिकारी ने यथाशीघ्र हर्बल गार्डन के निर्माण के निर्देश दिए। योग वैलनेस सेंटर हेतु अभी तक जहां पर योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक तैनात नहीं हुए हैं, वहां समस्त आवश्यक कार्यवाहियां करते हुए नियमानुसार तत्काल नियुक्ति करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जनपद में 50 शैय्यायुक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय हेतु शहर मुख्यालय से 8 किलोमीटर के दायरे में अभी तक भूमि की उपलब्धता न हो होने पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर से समन्वय स्थापित करते हुए शीघ्र ही जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कर प्रस्ताव मिशन निदेशक आयुष मिशन को प्रेषित करने को कहा। जनपद में योग एवं आयुष विधा को अधिकाधिक जन सुलभ बनाने हेतु जिलाधिकारी ने रिक्तियों के सापेक्ष योग प्रशिक्षक पुरुष एवं महिला का नियमानुसार यथाशीघ्र नियुक्ति करने के निर्देश दिए। जिला प्रवर्तन समिति के कार्यों की समीक्षा के दौरान क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी ने बताया कि मिलावटी एवं प्रतिबंधित दवाइयो के रोकथाम हेतु 25 नमूने लेने के सापेक्ष अब तक 10 नमूने लिए गए हैं ,जो जांच हेतु प्रेषित कर दिए गए हैं। रिपोर्ट प्राप्ति के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने इस संबंध में औषधि निरीक्षक के साथ समन्वय स्थापित कर मिलावटी एवं प्रतिबंधित दवाइयो की रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जनपद में जहां भी आयुर्वेदिक एवं यूनानी अस्पताल किराए के मकान में संचालित हैं एवं जिन अस्पतालों की स्थिति जर्जर हो चुकी है, वहां पर संबंधित उप जिलाधिकारी से संपर्क स्थापित करते हुए भूमि का चयन कर नए अस्पतालों के निर्माण कराए जाने के प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर,क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी जितेंद्र कुमार साहू,परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी, सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।