रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज दिवस 20.10.2023 को थाना मु0बाद क्षेत्र अन्तर्गत संतगढीनाथ डिग्री कालेज मुहम्मदाबाद गोहना में क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना, महिला आरक्षी प्रिया सिंह, स्वाती मौर्या हे.का. मनोज शर्मा आदि पुलिस अधिकारियों द्वारा को उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये गये विभिन्न योजनाओं बेटी बचाओ बेटी बढाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेशन योजना, मुख्यनंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्टीय पोषण मिशन, वीसी सखी योजना आदि के बारे में विस्तृत रुप से बताया गया । विभिन्न महिला हेल्प लाइन नं0 1090, 1076, 112 व साइबर हेल्पलाइन नं. 1930 को बारे में मौजूद शिक्षक शिक्षिका व छात्र छात्राओं को बताया गया व जागरुक किया गया तथा महिलाओ को उनकी शक्ति, आत्म निर्भरता के बारे में बताया गया । महिला को निडर होकर रहने आगे बढने की आवश्यक्ता है । पम्पलेट वितरित कर मिशन शक्ति को सफल बनाया गया ।