एक साथ दो बच्चों की मौत से गांव में छाया मातम
आजमगढ़। अतरौलिया थाना अंतर्गत रामपुर खास निवासी स्व0 गोविंद दयाल का पुत्र अभय निषाद उम्र 9 वर्ष तथा पुत्री सोनाक्षी 11 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया। बीती शाम को अभय निषाद 11 वर्ष की तबीयत कुछ खराब हुई और सिर में दर्द तथा सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसे लेकर परिजन नजदीकी अस्पताल पहुँचे जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा उसे लेकर रामनगर एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों अभय निषाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्चे की मौत से रोते बिलखते परिजन जब सुबह बेटे के शव को लेकर घर पहुंचे तो उसकी बहन सोनाक्षी जो सोयी हुई थी परिजन उसे जगाने लगे, जब काफी देर तक जगाने पर जब सोनाक्षी नहीं उठी तो परिजन उसे भी लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अतरौलिया थाने को दी। मौके पर थाना प्रभारी अतरौलिया पहुंचे और परिजनों की तहरीर पर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर पूरे घर और गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि बच्चे शाम को बासी भोजन का सेवन किए थे जिसकी वजह से उनकी तबीयत खराब हुई। बच्चों के पिता गोविंद दयाल पहले ही मर चुके हैं वहीं माता मनीषा निषाद का रो-रो कर बुरा हाल था।