माहुल नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य को हटाने की मांग
आजमगढ़। रानी की सराय के क्षेत्र पंचायत सभागार में बुधवार को पहुंचे उत्तरप्रदेश के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री से भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू के साथ पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन देकर माहुल नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य को हटाने की मांग किया। सुजीत जायसवाल आंसू ने अधिशासी अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लगातार छः वर्षाे से माहुल में कार्यरत है, और कार्यालय पर कभी कभार आते है। इनके हस्ताक्षर के आभाव में जनता को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सहित तमाम कार्यों को कराने में जनता को महीनो चक्कर लगाना पड़ रहा। सुजीत जायसवाल ने ज्ञापन में यह भी कहा कि नवरात्र के समय में भी समुचित साफ सफाई नही हो रही और ई ओ एक वर्ग विशेष को खुश करने में लगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि छः वर्षाे से एक ही जगह पर जमे ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को तत्काल माहुल से हटाया जाए।