छात्र ने टीचर को मारी गोली, फिर बनाया वीडियो

Youth India Times
By -
0
बोला- तेरी टांग छलनी कर दूंगा, 40 गोली मारनी है; 39 रह गई है


आगरा। आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो छात्रों ने कोचिंग के बाहर टीचर के पैर में गोली मार दी। उसके बाद वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। जिसमें वे धमकी देते हुए बोल रहे हैं कि तेरी टांग छलनी करूंगा। 40 गोली मारनी हैं, अभी 39 और रह गई हैं। घायल टीचर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। खंदौली तहसील के मलूपुर के रहने वाले सुमित रामस्वरूप स्कूल में टीचर हैं। स्कूल से निकलने के बाद खंदौली में ही अपना कोचिंग चलाते हैं। सुमित ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे वह बच्चों को पढ़ा रहे थे। उसी समय बाइक से उनके दो पुराने छात्र आए। एक ने आवाज देकर बाहर बुलाया। वो जैसे ही बाहर पहुंचे। तमंचा से फायर कर दिया। गोली उनके पैर से रगड़ती हुई निकल गई।
डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार के अनुसार शिक्षक सुमित ने पूछताछ में बताया कि दो छात्र बाइक से आए थे। आते ही उन्होंने तमंचे से फायर कर दिया। इसके बाद दोनों भाग गए। दोनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुशी मानते हुए एक वीडियो बनाया। इस वीडियो में वो गैंग्स आफ वासेपुर का डायलॉग बोल रहे हैं। एक आरोपी कह रहा है कि ऐ सच्चा कैसे गोली लगी। टांय... कैसे गिर गया..धांय। फिर वो गैंग आफ वासेपुर का डायलॉग बोलते हैं, फैजल कहते हैं मुझे फैजल। फैजल ऐसी ही नाम नहीं रखा। फिर दूसरा कहता है कि मुझे सुच्चा द गैंगस्टर कहते हैं। फिर छह माह महीने बाद तेरी ऐसी तैसी करूंगा। तेरी टांग छलनी करूंगा। 40 गोली मारनी है। अभी तो एक गोली मारी है। 39 गोली और मारनी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)