अगर गेट फांदने पर एफआईआर दर्ज हुई तो ...

Youth India Times
By -
0
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम को दिया इस तरह जवाब

लखनऊ। जेपी की जयंती पर बुधवार को जेपीएनआईसी का गेट फांदकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वाले अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के तंज पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि हम सर्वेंट डिप्टी सीएम को जवाब नहीं देते। कहा कि उन्होंने अस्पतालों का सत्यानाश कर दिया है। किसी अस्पताल में गरीबों का इलाज नहीं हो रहा है। एफआईआर के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि केवल हमने गेट नहीं फांदा है। पत्रकार साथी भी गेट फांद गए हैं। अगर एफआईआर हम पर होगी तो तैयार आप भी रहो, आप पर भी एफआईआर होगी। लेकिन एलडीए समझे अपना और सरकार यह समझे कि भ्रष्टाचार छिपा नहीं सकते हैं। राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर लखनऊ के लोहिया पार्क पहुंचे अखिलेश ने कहा कि जो लोग सरकार का गुणगान करते हैं वही लोग कल यह बात कर रहे थे कि आखिर सपाइयों को क्यों रोका गया। सरकार समर्थक भी इसे बड़ी गलती मान रहे हैं। कल जेपीएनआईसी पर जो हुआ वह प्रदर्शन नहीं था। सरकार खुद प्रोटेस्ट कराना चाहती है।
गौरतलब है कि बुधवार को अखिलेश के गेट फांदकर जेपी एनआईसी में जाने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तंज कसा था। कहा था कि अगर कूदने फांदने का इतना ही शौक है तो एशियाड में जाना चाहिए औऱ भारत के लिए पदक लाने पर काम करना चाहिए। ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव के गेट फांदने की घटना को सपा की अराजकता और गुंडई भी बताया था। सपा प्रमुख ने इजरायल-हमास युद्ध पर कहा कि हम जंग के खिलाफ हैं। यह लंबी लड़ाई है, कोई आज की नहीं है। इसका बहुत पुराना इतिहास है। समाजवादियों का हमेशा से जो पक्ष रहा है, जो सिद्धांत रहा है वही आज भी है कि किसी का नुकसान न हो। न इधर के पक्ष का न उधर के पक्ष का। अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि जब प्छक्प्। गठबंधन में साथ आने की बात हो गई है तो सीटों का मसला बड़ा नहीं है। और प्रदेशों में चुनाव आएगा तब बात होगी। बीजेपी का सफाया तय है। उसे इस बात की घबराहट है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)