रिपोर्ट-खैरूल्ला
गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के महानगर वासी जनाब हाजी अशरफ अली खान गोरखपुर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायिक के साथ-साथ उनके दिल में गरीबों मजलूमों के लिए बसी हुई मोहब्बत उन्हें समाजसेवी बना दिया है। हाजी साहब धन से गनी है, वहीं दिल से भी धनी व नेक इंसान हैं। उन्होंने गोरखपुर जिले केभटहट ब्लॉक के ग्राम बैलों में संचालित एम.अलहम निश्वा विद्यालय के निराश्रित छात्रों के पठन पाठन सामग्री के अलावा ब्लैक बोर्ड चार्ट की व्यवस्था निशुल्क रूप से किया है। इस विद्यालय में पढ़ने वाले वह छात्र हैं जो कभी विद्यालय नहीं जाते थे, और ना ही कभी मदरसे का रुख किए थे। उनके माता-पिता की माली हालत ठीक न होने से कापी किताब फीस की परेशानियों से यूनिफॉर्म ना होने से स्कूल नहीं जा सकते थे। वह बच्चे इस विद्यालय में निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जिन्हें काफी किताब कलम के साथ-साथ यूनिफॉर्म निशुल्क दिया जाता है। ऐसे ही छात्र-छात्राओं के हाजी साहब ने उनके तालीम में कोई कमी न होने पाए हर तरह की इमदाद और मदद करने की बात कही है। विदित हो यहां 57 छात्र-छात्राएं तालीम हासिल करते हैं। प्रबंधक खैरुल्लाह व संचालक बाबू सुभाष चंद्र सिंह हैं।