दो सिपाहियों को कार ने कुचला, एक की मौत

Youth India Times
By -
0
बीती रात गश्त के दौरान हुआ हादसा

कासगंज। ढोलना थाना क्षेत्र में बीती रात बाइक से गश्त कर रहे दो आरक्षियों को स्कॉर्पियो के चालक ने लापरवाही से रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल हुए दोनों आरक्षियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया। निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने एक सिपाही को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को परिजन मेरठ ले गए। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटना करने वाली गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई। मृत सिपाही की अर्थी को एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने कंधा और श्रद्धांजलि अर्पित की। एसपी ने मृतक परिवारीजनों को ढांढस बंधाया। पुलिस के मुताबिक थाना ढोलना की चौकी इनायती पर तैनात एसआई महावीर सिंह, सिपाही सुभाष भदोरिया, विक्रम सिंह, सिपाही उपेंद्रनाथ चौधरी, सिपाही दीपक कुमार रविवार रात करीब सवा नौ बजे अपनी-अपनी बाइकों से चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गढ़ी हरनाठेर-घिनोना मार्ग पर नगला केहर की ओर जाने वाली सड़क पर सामने से आ रही स्कॉर्पियो के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में सिपाही दीपक कुमार, उपेंद्रनाथ घायल हो गए। जानकारी पर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें निजी अस्पताल भेज दिया गया। निजी अस्पताल में सिपाही दीपक कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी अनूपशहर, जिला बुलंदशहर को मृत घोषित कर दिया। जबकि सिपाही उपेंद्र निवासी डिफेंस कॉलोनी कंकरखेड़ा मेरठ को उनके परिजन रेफर किए जाने के बाद मेरठ ले गए, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस लाइन में एसपी सौरभ दीक्षित, एएसपी जितेंद्र कुमार दुबे ने अर्थी को कंधा दिया। पुलिस कर्मियों ने सलामी दी। परिवारीजनों को ढांढस बंधाया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)