योजनाओं से संबंधित ऋण हेतु आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय बैंक सलाहकार समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। ऋण जमा अनुपात की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिए की ऋण जमा अनुपात में सुधार लाएं। पी.एम.ई.जी.पी. योजना के अंतर्गत लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि इस योजना में भौतिक लक्ष्य 50 जिसमें 64 आवेदन पत्र प्राप्त हुए प्राप्त आवेदनों के जांचोपरान्त 33 आवेदन स्वीकृत किए गए, जिसमें 28 को ऋण वितरण किया जा चुका है, शेष आवेदनों को जल्द ही ऋण वितरण कर दिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त बैंकर्स को निर्देश दिए कि किसी आवेदक को बेवजह लंबित न रखें। मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत भौतिक लक्ष्य 09 के सापेक्ष 13 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 09 आवेदनों को स्वीकृत कर ऋण वितरण कर दिया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड वितरण की प्रगति की समीक्षा में सितंबर माह तक 54.19 प्रतिशत होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिए की किसान क्रेडिट कार्ड वितरण योजना के अंतर्गत अभियान स्वरूप किसान के घर-घर जाकर इस योजना के बारे में जागरूक करें और अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करें। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए की समस्त खाताधारकों को इस योजना से जोड़े जिससे सबको सुरक्षा बीमा का लाभ मिल सके साथ ही सभी खाताधारकों का आधार भी खाता से जोड़ने के भी निर्देश दिए। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत सभी बैंकर्स को मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को दें इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को ऋण का लाभ देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करें। स्वनिधि योजना के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि यदि ऋण के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन करता है तो उसके आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर जांच कर उसे ऋण दें किसी भी आवेदनकर्ता को बेवजह परेशान ना करें। बैठक के दौरान परियोजना निदेशक डूडा, जिला उद्यान अधिकारी, डीसी मनरेगा, सहायक उपयुक्त उद्योग, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सहित संबंधित बैंकर्स उपस्थित रहे।