टीचर ने नकल करने का आरोप लगाकर दी ऐसी सजा

Youth India Times
By -
0
शर्मिंदगी में डूबी 11वीं की छात्रा ने कर लिया सुसाइड


बुलंदशहर। 11वीं की छात्रा ने घर में दुपट्टे से पंखे में फंदा लगाकर जान दे दी। आरोप है कि छात्रा के पास पड़ी नकल की पर्ची को उसकी बताकर उसे पूरे विद्यालय में घुमाया गया। इसी से आहत होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली। पीड़ित पिता ने दो शिक्षकों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव मर्चरी भेज दिया है। उधर, आरोपी शिक्षक का कहना है कि छात्रा को विद्यालय में घुमाने की बात गलत है, सीसीटीवी से इसकी सत्यता जानी जा सकती है। उटरावली मानकपुर की 17 वर्षीय छात्रा अपनी छोटी बहन के साथ एक इंटर कॉलेज में 11वीं में पढ़ती थी। मंगलवार को विद्यालय में इंटरनल परीक्षा चल रही थी। आरोप है कि नकल की एक पर्ची छात्रा के पास पड़ी थी, चेकिंग को आए शिक्षक सतेंद्र कुमार व ज्ञान प्रकाश ने पर्ची को छात्रा की बताया और परीक्षा कक्ष में उससे कान पकड़वाए। इसके बाद छात्रा को पूरे विद्यालय में घुमाया गया। छात्रा की बहन का कहना है कि इस दौरान विद्यालय स्टाफ और छात्राओं ने उसका मजाक उड़ाया। दोपहर करीब एक बजे परीक्षा देकर लौटी छात्रा ने रोते हुए स्वजन को घटना की जानकारी दी और कमरे में चली गई। करीब ढाई बजे उसे खाना खाने के लिए जगाने गए तो कमरा अंदर से बंद मिला। खिड़की से झांककर देखा तो छात्रा का शव दुपट्टे से लटका था। आरोपी शिक्षक ज्ञान प्रकाश ने कहा कि छात्रा के पास नकल की पर्ची मिली थी, छात्रा को क्लास में खड़ा किया गया था और दूसरी कॉपी दी गई थी। स्वजन का आरोप गलत है, विद्यालय में सीसीटीवी लगे हैं। पुलिस जांच करेगी तो आरोप झूठे निकलेंगे। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। सीओ और एसडीएम को मौके पर भेजा गया है। जांच के बाद मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)