आगामी त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने की छापेमारी, जांच हेतु लिए नमूने

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आयुक्त,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश तथा जिलाधिकारी मऊ के आदेश के अनुपालन में नवरात्र /दशहरा त्योहार पर आम जनमानस को स्वस्थ एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ,फलाहार , इत्यादि उपलब्ध कराने हेतु विशेष अभियान के प्रथम दिवस दिनांक 14.10. 2023 को सहायक आयुक्त , खाद्य (2) सुरेश मिश्र के नेतृत्व में दूध एवं दुग्ध उत्पादों के 8 तथा खाद्य तेल के 4 नमूनों सहित कुल 12 नमूने संग्रहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए।
टीम द्वारा प्रातः 4 बजे भीटी चौराहे के पास से जनपद बाराबंकी निर्मित/पैक्ड एक दूध वितरण वाहन से फुल क्रीम दूध, मिश्रित दूध, दही व गाय दूध का नमूना संकलित किया गया । गालिब भीटी में लखनऊ निर्मित/पैक्ड दूध के वितरण वाहन से फुलक्रीम दूध, गाय का दूध, खीर व दही का नमूना संकलित किया गया। गालिबपुर भीटी स्थित खाद्य पदार्थाे/तेलों की थोक विक्रेता फर्म राम चन्दर प्रसाद गोपाल प्रसाद से विभिन्न ब्रान्ड के सरसो तेल सहित अन्य खाद्य तेलों के 4 नमूने संग्रहीत किए गए। नमूनों को जांच हेतु प्रयोशाला भेज दिया गया। जांच रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)