आजमगढ़: रवि नारायण बने ब्रम्हार्षी भूमिहार समाज सेवा समिति के अध्यक्ष

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शनिवार को शहर के होटल स्थित सभागार में रामाश्रम राय की अध्यक्षता में ब्रम्हार्षी भूमिहार समाज के जनपद इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्यों की उपस्थिति में ब्रम्हार्षी भूमिहार समाज सेवा समिति के रिक्त चल रहे अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से एडवोकेट रवि नारायण राय को अध्यक्ष मनोनित किया गया। रवि नारायण राय को अध्यक्ष बनाए जाने पर उपस्थित सभी लोगों ने बधाई देते हुए उनका माला पहनकर जोरदार स्वागत किया। ब्रम्हार्षी भूमिहार समाज सेवा समिति के अध्यक्ष बनाए जाने पर रवि नारायण राय ने कहा कि ये जो नई जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए समाज को आगे ले जाने का काम करूंगा। इस दौरान कौशल कुमार सिंह मुन्ना राय ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय लालसा राय का 2022 में निधन हो जाने के चलते ये अध्यक्ष का पद तभी से रिक्त चल रहा था। आज भूमिहार समाज की बैठक कर सर्वसम्मति से विगत 20 वर्षों समिति में महामंत्री के तौर पर सेवा दे रहे रवि नारायण राय को उनके कार्यशैली व नेतृत्व को देखते हुए सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष मनोनित किया गया है। हम सभी उनको बधाई देते हुए ये उम्मीद करते है कि वो संगठन को मजबूत करते हुए समाज को आगे ले जायेंगे। बैठक में इंद्रासन राय, हरिमोहन राय, सूरज राय, सुधींद्र राय, ओंकार राय, रवि राय गौहुनी, गोपाल कृष्ण राय, गिरीश राय, शरद राय, संतोष राय आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)