अखिलेश के इंतजार में खड़े सपाई आपस में भिड़े

Youth India Times
By -
0
जिलाध्यक्ष और विधायक के समर्थकों के बीच मारपीट

कानपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जनता के बीच पहुंचकर रणनीति तैयार कर रहे हैं। वहीं, उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक पार्टी की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं। मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव की अगवानी में खड़े कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। जिलाध्यक्ष फजल महमूद और विधायक मो हसन रूमी के समर्थकों के बीच गाली-गलौच शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जाजमऊ चेकपोस्ट के पास जिलाध्यक्ष और विधायक के समर्थकों के बीच मारपीट शुरू हो गई। वहां, मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से दोनों को शांत कराया। कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट और गाली-गलौच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैंट विधानसभा से विधायक मो हसन रूमी भी गाली-गलौच कर रहे हैं। चकेरी थाना क्षेत्र स्थित पीएसी मोड के पास़ मनोज इंटरनेशल होटल है। मंगलवार को मनोज इंटरनेशल होटल में यादव महासभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सपा मुखिया अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए कानपुर पहुंचे थे। जाजमऊ गंगापुल चेकपोस्ट के पास जिलाध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ स्वागत के लिए खड़े थे। इसी दौरान कैंट विधायक मो हसन रूमी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। इसी बीच जिलाध्यक्ष फजल महमूद और विधायक मो हसन रूमी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच गाली-गलौच शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों ही वरिष्ठ नेताओं के बीच भी गाली-गलौच होने लगी। कुछ देर बाद दोनों समर्थकों के बीच कुर्सियां चलने लगीं, और हाथापाई हो गई। जिसकी वहज से हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस कर्मी जब सपा कार्यकर्ताओं को छुड़ाने लगे, तो सपाईयों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी। जब मीडिया कर्मियों ने झगड़े का वीडियो बनाना शुरू किया, तो सपाईयों ने मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने किसी तरह से दोनों नेताओं के समर्थकों को समझाकर शांत कराया। जाजमऊ थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)