मेजर ध्यानचंद एकदिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता का हुआ था आयोजन
पढ़ाई के साथ-साथ खेल प्रतियोगिता में भी आगे रहना गर्व की बात-प्रधानाचार्या रूपल पाण्ड्या
आजमगढ़। राष्ट्रीय खेल दिवस जगत स्थापना दिवस (29 अगस्त से 27 दिसंबर) यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल रोवा फरिहा-आजमगढ़ में मेजर ध्यानचंद एकदिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन 18 अक्टूबर दिन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में रानी की सराय प्रभारी निरीक्षक शशि चंद्र भूषण चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर और खिलाड़ियों के परिचय के साथ किया। इस प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों ने प्रतिभाग किया। सेमी फाइनल मैच राहुल सांकृत्यायन स्कूल और आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के बीच हुआ, जिसमें आजमगढ़ पब्लिक स्कूल ने प्रतियोगी टीम को हराकर फाइनल में स्थान बनाया। तत्पश्चात सेंट जेवियर्स संमेदा बनाम आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के बीच में फाइनल मैच का आयोजन हुआ जिसमें आजमगढ़ पब्लिक स्कूल की वॉलीबॉल टीम ने 15-7 व 15-8 से जीत हासिल कर ट्राफी पर कब्जा किया, स्कूल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
वॉलीबॉल टीम के इस अप्रत्याशित जीत पर विद्यालय परिसर में अपार हर्ष का माहौल था, विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद नोमान, प्रधानाचार्या रूपल पाण्ड्य एवं उप प्रधानाचार्य रूना खान ने स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर विनय सिंह एवं अहमर अकील को बधाई दी, जिनके नेतृत्व में वॉलीबॉल टीम फाइनल मैच में विजय प्राप्त की। स्कूल प्रधानाचार्या रूपल पाण्ड्या अपने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि हमारा स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ खेल प्रतियोगिता में भी आगे रहता है, और विजेता खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।