आजमगढ़: जजी मैदान की प्रदर्शनी को लेकर सनसनीखेज खुलासा

Youth India Times
By -
0
सबको हैरत में डाल देगी यह बात...

आजमगढ़। शहर के मध्य स्थित और सुलभता पूर्वक पहुंचने के स्थान जजी मैदान में लगी प्रदर्शनी को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। यह खुलासा सबको सोचने पर मजबूर कर देगा और हैरत में डाल देगा कि आखिर इस बात को सोशल मीडिया पर इस तरह क्या परोसा गया। जी हां दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लोगों द्वारा यह साफ शब्दों में दर्शाया जा रहा था कि जजी मैदान में लगी प्रदर्शनी में बंजी जंपिग के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। लेकिन जब इसकी हकीकत सामने आई तो लोग हैरत में पड़ गये।
इस मामले मामले में प्रदर्शनी के इंचार्ज पंकज मिश्रा ने बताया कि मौत की सूचना पूरी तरीके से भ्रामक है। बंजी जंपिंग एडवेंचरस गेम है जिसमें जो भी भाग लेता है उसके हेल्थ के बारे में उससे पूछ लिया जाता है। पंकज मिश्रा ने बताया कि जब घटना हुई उस समय वे खुद ऑफिस में मौजूद थे। पीड़ित युवक बंजी जंपिंग में पहले से ही जाने में हिचक रहा था लेकिन उसके दोस्तों ने उसके ऊपर दबाव बनाया, जिससे वह बंजी जंपिंग में शामिल हुआ लेकिन उसकी हालत खराब हो गई और गश में आ गया। थोड़ी देर में उसे प्राथमिक उपचार देकर ठीक कर दिया गया। इसके बाद वह अपने पैरों पर खड़ा होकर यहां से गया। इसका सीसीटीवी फुटेज उनके पास भी मौजूद है। इसलिए जो लोग भी तमाम तरह से इसके वीडियो को वायरल कर रहा हैं वह भ्रामक है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)