होते-होते बची देवरिया जैसी घटना, एक को लगी गोली, चार अन्य घायल

Youth India Times
By -
0
एसपी ने थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर, सीओ को गांव में कैंप करने का आदेश


जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के ठेमा गांव में मंगलवार की सुबह देवरिया जैसी घटना होते होते बच गई। यहां आबादी की जमीन पर कराए जा रहे निर्माण के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। इसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी। साथ ही चार अन्य लोग भी उसी के परिवार के घायल हो गए। सभी को सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। ठेमा गांव निवासी रामधारी और जयनाथ के परिवार के बीच आबादी की जमीन पर निर्माण कराने को लेकर करीब चार माह से विवाद चल रहा था। मंगलवार की सुबह जयनाथ पक्ष के लोग निर्माण शुरू कराए तभी पहुंचे दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। घर पर चढ़कर जयनाथ के पुत्र लाल साहब को गोली मार दी। गोली पैर में लगी है। साथ ही रामचंद्र, जयनाथ, बृजेश यादव व हर्षित को भी चोट आई। जाते जाते हमलावर लाल साहब का लाइसेंसी रिवाल्वर भी छीन ले गए। बदलापुर के ठेमा में जमीन के विवाद को लेकर हुई घटना के मामले में एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने बदलापुर के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। एक अन्य दरोगा की भी जांच की जा रही है। एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सीओ शाहगंज को गांव में कैंप करने के लिए कहा गया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)