आजमगढ़: ...तो देवरिया जैसा होगा तुम्हारा भी हस्र

Youth India Times
By -
0
परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा सौंपा ज्ञापन
कहा फैसला तुरन्त नहीं हुआ तो कर लूंगा आत्मदाह


आजमगढ़। जहानागंज के बुंदा गांव निवासी कथावाचक पंडित गोविंद शास्त्री ने पुलिस को प्रार्थना-पत्र देकर गांव निवासी मुसाफिर यादव पर परिवार सहित जान से मारने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना-पत्र दिया है।
प्रार्थना-पत्र में कथावाचक पंडित गोविंद शास्त्री ने पुलिस को बताया कि मेरे बड़े भाई श्री राजेंद्र चतुर्वेदी ने अपनी 8 विश्वा जमीन मुसाफिर यादव पुत्र बालदीन यादव को कुछ दिन पहले बेंच दिए सस्ते रेट पर मुसाफिर यादव जी कब्जा भी कर लिए, टोटल रास्ते पर वो हो गये। मैंने निवेदन किया कि आप रोड पर हम दोनों भाइयों को भी दे दीजिए गांव के लोगों से भी कहलवाया लेकिन किसी तरह वो मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बंटवारे का प्रार्थी ने मुकदमा कर दिया। वो दबंग एवं पैसे वाले हैं एक साल के अंदर मेरे हक में माननीय एसडीएम साहब आजमगढ़ के द्वारा मेरे पक्ष में फैसला भी आ गया और यादव जी दिवानी दाखिल कर दिए। मेरे 16 विश्वा खेत में जाने का रास्ता चारो तरफ से नहीं है वो कह रहे हैं मैं किसी कीमत पर नहीं दूंगा। एसडीएम साहब आजमगढ़ के फैसले पर तुंरत कारवाई नहीं हुई तो मेरी दशा देवरिया हत्या काण्ड जैसा प्रतीत हो रहा है। अगर मेरा फैसला तुरंत नहीं हुआ तो मैं आत्मदाह करने को विवश होना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। मैं श्री राम कथा से ही जीवन यापन करता हूं। विपक्षी मुसाफिर यादव प्रार्थी एवं प्रार्थी के परिवार को लगातार धमकी दे रहा है कि किसी भी आदेश को नहीं मानूंगा, तुम्हे कब्जा नहीं करने दूंगा। ज्यादा उड़ोंगे तो तुम्हारा हस्र देवरिया जैसी घटना कर पूरे परिवार का नरसंहार कर/करवा दूंगा। धमकी से प्रार्थी मानसिक रूप से परेशान होकर आपके समक्ष प्रार्थना पत्र दे रहा हूं कि मेरे जान की रक्षा एवं कब्जा आदेश का पालन भी कराया जाय।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)