मछली मारने गए थे सभी; बाहर निकाले गए शव
प्रयागराज। प्रयागराज में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां म्योराबाद एसटीपी के पास गंगा में नहाते वक्त पांच दोस्त डूब गए। पांचों के शव को बाहर निकाल लिया गया है। मृतकों की पहचान हिमांशु सिंह (16), मुलायम (15) आकाश (17), प्रियांशु (15) और सनी (16) के तौर पर हुई है। ये सभी म्योराबाद के ही रहने वाले थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये सभी मछली का शिकार करने गए थे। इस बीच हिमांशु नदी में उतरकर नहाने लगा। नहाते-नहाते वो अचानक गहराई में जाकर वह डूबने लगा, जिसकी आवाज सुनकर बाकी चारों दोस्त भी नदी में कूद गए। इसके बाद एक-एक कर कर सभी पानी में समा गए। जल पुलिस और गोताखोर की टीम ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद सभी के शव गंगा से बाहर निकले। दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया। सभी के परिजन मौके पर पहुंचे और रोने बिलखने लगे। पुलिस की टीम ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।