डीएम ने जारी किया आदेश
आगरा। आगरा में श्रीराम बारात अैर जनकपुरी के वृहद और परंपरागत आयोजन को देखते हुए जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने जिले के कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के समस्त राजकीय, परिषदीय , माध्यमिक, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, अर्धशासकीय सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 11 और 12 अक्टूबर को अवकाश घोषित किया है। अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार ने कहा कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
रामलीला कमेटी के मीडिया प्रभारी राहुल गौतम ने बताया कि जनकपुरी में श्रीराम बारात लेकर सुबह पहुंचेंगे। भ्रमण के बाद पीएल पैलेस पर संपन्न होगी। विश्राम के बाद शाम सात बजे शोभायात्रा जनकमहल पहुंचेगी। रामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि रानी कौशल्या नाचते-गाते हुए राजा दशरथ के साथ बग्घी पर सवार हो जनकपुरी जाएंगी।
मुस्लिम समाज ने भी की राम बारात की अगवानी?दपुराने शहर के सेव का बाजार में मुस्लिम समाज के लोगों ने राम बारात का स्वागत किया। आयोजनकर्ता भारतीय मुस्लिम विकास परिषद के अध्यक्ष समी आगाई व उत्तर प्रदेश सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के अध्यक्ष सैयद इरफान सलीम कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे थे। समी आगाई ने बताया कि करीब 12 साल पहले राम बारात का स्वागत करना शुरू किया था।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि राम बरात में 140 से अधिक झांकियां और 11 बैंड शामिल हुए। राधा रानी फूलों की होली खेलते हुए, शंकर जी की बारात, गंगा का अवतरण, सीता हरण, गौ-हत्या, शबरी बेर खिलाते हुए, शिवलिंग लेकर उड़ता रावण, गोवर्धन की परिक्रमा, देवी जी के नौ रूप पर्यावरण एवं जल पर शिव सेना की झांकी, नंदोत्सव, राधा-कृष्ण पानी के फुब्बारों पर नृत्य करते हुए, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, डोकलाम, नदी अस्तित्व बचाओ, यमुना शुद्धिकरण, पशु हत्या, शराब न पीने की झांकी, गंगा अवतरण, नौका विहार, सुदामा चरित्र, समुद्र मंथन, सामाजिक झांकी, काली माता का नृत्य, घटोत्कक्ष का कर्ण के साथ युद्ध, भांगड़ा पंजाबी डांस, गणेश जी डांडिया खेलते हुए। ?दकृष्ण-अर्जुन रथ, कदम के पेड़ के नीचे कृष्ण भगवान, महारास, बालाजी दरबार रोड शो, काली माता का रोड शो, भोले के रंग में रंग गई रोड शो, शंकर पार्वती रोड शो, तीन कलर के बिहारी जी का रोड शो, फूलों की बांके बिहारी की झांकी थीं