रिश्वत लेते क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0
एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ा

बरेली। मुरादाबाद क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर वली मोहम्मद को बरेली एंटी करप्शन टीम ने बृहस्पतिवार दोपहर सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। मुरादाबाद में गिरफ्तारी के बाद उन्हें बरेली लाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सीओ एंटी करप्शन श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि संभल जिले के निवासी विजेंद्र सिंह ने रजपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिछले वर्ष घर में घुसकर हमला और गैर इरादतन हत्या का आरोप था। इसकी विवेचना डीआईजी मुरादाबाद ने मुरादाबाद क्राइम ब्रांच को दी थी। विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर वली मोहम्मद ने चार लोगों के नाम मुकदमे में बढ़ाए थे, वह इनकी गिरफ्तारी के लिए विजेंद्र सिंह से सात हजार रुपये बतौर रिश्वत मांग रहे थे। विजेंद्र सिंह की शिकायत पर टीम ने इंस्पेक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इंस्पेक्टर वली मोहम्मद को बरेली लाकर पूछताछ की गई। टीम ने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को रिश्वतखोरी में पकड़ने को लेकर जहां एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर हिचक रहे थे, वहीं मुरादाबाद प्रशासन के अधिकारियों का भी पर्याप्त सहयोग नहीं मिल पा रहा था। तब सीओ एंटी करप्शन श्याम बहादुर सिंह बुधवार को मुरादाबाद गए और वहां डीएम से मुलाकात कर स्थिति स्पष्ट की। डीएम ने सहयोग का आश्वासन दिया, दो गवाह भी दिए। तब बृहस्पतिवार को कार्रवाई संभव हो सकी। एंटी करप्शन के सीओ ने बताया कि सरकारी सेवारत गैर राजपत्रित कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगने पर लोग सीधे उन्हें पकड़वा सकते हैं। पुलिस लाइन गेट के पास स्थित एंटीकरप्शन कार्यालय में सूचना दी जा सकती है। साथ ही सीयूजी नंबर 9454405475 पर भी लोग कॉल या मेसेज करके जानकारी दे सकते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)