सभासद संघ के जिलाध्यक्ष ने मंडलायुक्त को दिया था 11 बिंदुओं पर शिकायती प्रार्थना पत्र
आजमगढ़। नगर पालिका परिषद के सभासदों की शिकायत पर हुई जांच के बाद ईओ के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। डीएम ने ईओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रमुख सचिव नगर विकास अनुभाग-4 को पत्र लिखा है। सभासद संघ के जिलाध्यक्ष पुनीत राय ने सभासदों की ओर से आजमगढ़ नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी मनोज सिंह के खिलाफ 11 बिंदुओं पर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मंडलायुक्त मनीष चौहान से कार्रवाई की मांग की थी। मंडलायुक्त के आदेश पर एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह ने शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच की। जांच में बिंदु संख्या छह को छोड़कर एक से ग्यारह तक की बिंदुओं में लगाए गए सभी आरोप निराधार पाए। बिंदु संख्या छह की जांच में एडीएम ने ईओ नगर पालिका को दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम को जांच रिपोर्ट प्रेषित कर दी। डीएम विशाल भारद्वाज ने जांच रिपोर्ट के आधार पर ईओ आजमगढ़ के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रमुख सचिव नगर विकास अनुभाग-4 को पत्र भेजा है।