हार्ट अटैक से अधेड़ व्यक्ति की हुई मृत्यु, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि

Youth India Times
By -
0
मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना ने लोगों से की पूछताछ
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज ग्राम खानपुर थाना सरायलखंसी तहसील मोहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ निवासी 50 वर्षीय श्री बहती यादव का हार्ट अटैक से निधन हो गया। उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना हेमंत कुमार ने कहा कि मौके पर निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत्यु से कुछ समय पूर्व उनके पटीदार श्री अनिल यादव से ट्रैक्टर उनके चबूतरे पर चढ़ने के कारण वाद विवाद हुआ था। इसके उपरांत श्री बहती यादव अपने घर चले गए। आंगन में चक्कर आने पर गिर गए तथा नाक से खून बहने लगा। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए ,जहां उनकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया। उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना ने बताया कि मौके पर भूमि विवाद का कोई मामला नहीं था। ना ही किसी प्रकार की मारपीट भी हुई थी। स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान भी लोगों ने किसी भी तरह के जमीन विवाद से इनकार किया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि श्री बहती यादव दिल के मरीज थे,वर्तमान में उनका इलाज भी चल रहा था।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)