गाड़ी पर लदा डीजे नाचने वाले लोगों पर गिरा, चार घायल
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक अलग ही मामला सामने आया है। थाना फूलपुर मूर्ति विसर्जन के लिए ले जा रहे दुर्गा प्रतिमा कस्बा के पुरानी मछली मार्केट के ब्रेकर के पास पहुंचते ही रविवार को लगभग तीन बजे डांस कर रहे चार युवकों के ऊपर असंतुलित होकर डीजे गिर गया। इस दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल युवकों को फूलपुर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस दौरान कस्बा में अफरा- तफरी मच गई।
सरायमीर से दुर्गा प्रतिमाओं का जुलूस फूलपुर बाजार से गुजर रहा था। इस दौरान डीजे की धुन पर काफी लोग थिरकते हुए चल रहे थे। फूलपुर के मछली मार्केट ब्रेकर के पास डीजे पहुंचते ही असंतुलित हो कर गिर गया। डीजे के गिरने से नीचे में नाच रहे युवक इसकी चपेट में आ गए। इस दुर्घटना की चर्चा हो रही है। इस हादसे में डीजे के पास नाच रहे आकाश, ( 21) संदीप (20 ) अंकुर (16) प्रियांशु (18) सभी घायल युवक सरायमीर के सब्जी मंडी निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान कस्बा में अफरा- तफरी मच गई। चारो घायलों को ट्रामा सेंटर में भरती कराया गया है। वहां उनकी स्थिति सामान्य है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जुलूस का रूट डायवर्ट कर कोल्डस्टोरेज के मार्ग से गुजरा गया।