लगा करेंट का झटका, मकान की छत से गिरने से हुई मौत
आजमगढ़। अतरौलिया नगर पंचायत के खानपुर फतेह इलाके में गुरुवार की दोपहर में लोहे की राड से तार में उलझी पतंग को छुड़ाते समय करंट के झटका लगने से मासूम 10 वर्षीय बालक दो मंजिले भवन से नीचे गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अतरौलिया कस्बे के खानपुर फतेह निवासी विनोद विश्वकर्मा के दो पुत्रों में छोटा 10 वर्षीय गोलू दोपहर में अपने मकान की छत पर खेल रहा था। अचानक उसकी नजर घर के आगे से गुजरे हाईटेंशन विद्युत तार में उलझी पतंग पर पड़ी। नासमझी के चलते गोलू लोहे की रात से पतंग को छुड़ाने के प्रयास में करंट की चपेट में आकर छत से भूतल पर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृत बालक के परिवार में चीख- पुकार मच गई। घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी जाने लगी लेकिन परिजनों ने इससे इनकार कर दिया। अंततः पंचनामा के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मृत बालक दो भाइयों में छोटा तथा उसकी एक बहन बताइ गई है।