कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकला था
आजमगढ़। मुबारकपुर क्षेत्र से शुक्रवार की सुबह लापता हुए पांच वर्षीय बालक को गुमशुदगी दर्ज कर चार घंटे के भीतर पुलिस ने बरामद कर लिया। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नैठी (डिहवा) निवासी देवराज यादव पुत्र हंसराज यादव ने स्थानीय थाने को सूचना दी गयी कि उनका पुत्र संस्कार यादव जिसकी उम्र 05 वर्ष है जो कोचिंग गया था लौट कर घर वापस नही आया। उक्त बालक के परिवारीजन द्वारा काफी खोज बीन किया गया किन्तु नही मिला। परिजनों ने इस घटना की सूचना स्थानीय थाने मे दी। पुलिस ने छानबीन करने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष राजेश कुमार, वरिष्ठ उ0नि0 संजय कुमार सिंह के नेतृत्व मे टीम का गठन कर गुमशुदा बच्चों की बरामदगी हेतु सीप्लान, डिजिटल वालन्टियर, व अन्य सोशल मीडिया व वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना प्रसारित की गयी। इसी दौरान गुमशुदा बालक कि जानकारी मिली कि घूमते-फिरते हुए आजमपुर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र कन्धरापुर स्थित अपने नानी के घर जा रहा था कि रास्ते मे ही लोगो से हाइवे पर गुमशुदा बालक कि जानकारी सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से तलाश कर रही पुलिस टीम को मिली। पुलिस ने तत्काल बालक को बरामद कर पिता देवराज यादव को सुपुर्द कर दिया गया। इस टीम मे थानाध्यक्ष राजेश कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह, का0 बुटाई शाह, का0 जितेन्द्र यादव, म0का0 शामली तिवारी शामिल रहे।