आजमगढ़: छात्राओं को दी गई सेल्फ डिफेंस की तकनीकी जानकारी

Youth India Times
By -
0

वर्तमान समय में नारी न केवल सक्षम हो अपितु सशक्त भी हो-डॉ प्रगति श्रीवास्तव
रिपोर्ट-रवि दीक्षित

आजमगढ़। बरदह क्षेत्र के गांधी स्मारक त्रिवेणी पीजी कॉलेज बरदह आजमगढ़ में शासन के निर्देश पर छात्राओं को सशक्त बनाने हेतु मिशन शक्ति (चतुर्थ चरण) कार्यक्रम के अंतर्गत प्रो. विजय कुमार राय, प्राचार्य की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताते चले कि शासन के आर्थिक योजनाओं की जानकारी देने के लिए BUPGB, बरदह के क्षेत्राधिकारी सुश्री आरती सिंह उपलब्ध रहीं। उन्होंने महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी छात्राओं को दी। सुश्री सरोजनी सिंह ने सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण छात्राओं को दिया । ताइकांडो में ब्लैक बेल्ट सरोजनी सिंह ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया। स्थानीय बरदह थाने से महिला आरक्षियों ने विषम परिस्थितियों में पुलिस की सहायता कैसे प्राप्त की जाए, किससे संपर्क किया जाए आदि जानकारी छात्राओं को दी । अंत में आशाबहू ने शासन की स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तार से परिचर्चा की । मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो कृष्णा सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ प्रगति श्रीवास्तव ने भी छात्राओं को बताया कि वर्तमान समय में नारी न केवल सक्षम हो अपितु सशक्त भी हो। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की मिशन शक्ति प्रभारी डॉ. प्रतिमा मौर्य ने किया। छैै कार्यक्रम अधिकारी डा. देवेंद्र पांडेय , मिशन शक्ति के सदस्य डॉ अनीश मौर्य एवं डॉ अवनीश विश्वकर्मा और डॉ. अजीत प्रसाद राय, डॉ. संजय यादव, डॉ. बलवंत सिंह, डॉ अखिलेश कुमार द्विवेदी, डॉ सर्वेश तिवारी, डॉ. दीपक कुमार प्रेमी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)