आजमगढ़: तीन मामलों हुई सपा विधायक रमाकान्त यादव की पेशी

Youth India Times
By -
0
अधिवक्ताओं के कार्य से विरत रहने के कारण पड़ी अगली तारीख

आजमगढ़। फतेहगढ़ जेल में बंद पूर्व सांसद तथा सपा के वर्तमान विधायक रमाकांत यादव को मंगलवार को तीन अलग अलग मुकदमों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एम पी एम एल ए कोर्ट में पेश किया गया। रमाकांत यादव के अधिवक्ता रवींद्र नाथ यादव ने बताया कि 2012 में विधानसभा चुनाव के समय 6 फरवरी को तहबरपुर थाने टीकापुर गांव में चुनाव प्रचार का समय बीत जाने के बाद भी प्रत्याशी रंजना यादव के समर्थन में चुनावी सभा करने के आरोप में तत्कालीन थानाध्यक्ष चंद्रशेखर ने रमाकांत यादव, रंजना यादव व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इसके अलावा पवई चौक पर 5 अप्रैल 2006 को चक्काजाम जाम के 17 साल पुराने मुकदमे तथा पवई थाना क्षेत्र में 6 फरवरी 2016 को ब्लॉक प्रमुख की चुनाव के समय आचार संहिता के उल्लंघन के मुकदमे में रमाकांत यादव पेश हुए। मंगलवार को ग्रामीण न्यायालय के गठन के विरोध में सभी अधिवक्ता कार्य से विरत थे। इसलिए किसी मुकदमे में कोई कार्यवाही नहीं हुई। पेशी के बाद एमपीएमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट के जज अशोक कुमार सिंह ने सभी मुकदमों में 9 नवंबर की तारीख नियत कर दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)