आजमगढ़: दशहरा मेले में युवाओं ने दिखाया आधुनिकता को आईना

Youth India Times
By -
0
ब्यूटी पार्लर बंद करो का नारा लगाते हुए किया शहर का भ्रमण
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। विजयादशमी पर्व के दिन शहर क्षेत्र के मेले में घूमने आए किशोरवय के दर्जनों लड़के जिस नारे के साथ भ्रमण कर रहे थे उनकी बातों को सुन हर किसी का ध्यान उनकी ओर गया और इसकी चर्चा भी जोरों पर रही। यूं कहें कि उन लड़कों ने आज के आधुनिक परिवेश को आईना दिखाया। शाम के छह बजे शहर के सिविल लाइन क्षेत्र से नगर की ओर बढ़ रही युवाओं की टोली में शामिल किशोरवय लड़को का नेतृत्व कर रहा युवक ब्यूटी पार्लर बंद करो के जवाब में पूरे उत्साह के साथ बंद करो- बंद करो का नारा मेला देखने निकले हर किसी का ध्यान उनकी ओर आकृष्ट कर रहा था। नारेबाजी करते आगे बढ़ रहे काफिले में खासकर तमाम युवा शामिल होते गए और छोटे से समूह ने जूलुस का रूप धारण कर लिया। नगर पालिका चौराहे पर जब नारेबाजी कर रहे युवकों पर मीडिया कर्मी का ध्यान गया तो उन्हें रोक कर उनकी तस्वीर कैद करने की बारी आई तो जुलूस का नेतृत्व कर रहे युवक ने रोक दिया और कहा कि मेले में तमाम महिलाएं और हमारी बहनें जिस तरह का परिधान धारण कर अपने सौंदर्य को निखारने के लिए मेकअप पर पैसा खर्च कर मेला घूमने निकली हैं उसे देखकर हम युवाओं के मन में जो विचार उठा वह स्वत: नारे का निर्माण कर बैठा। उस युवक के मुंह से यह बात कि आज जो आधुनिकता की दौड़ में शामिल होकर जो हम पाश्चात्य संस्कृति को अपना रहे हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है। इसी का नतीजा है कि आज छेड़खानी और दुष्कर्म जैसे घृणित कार्य समाज को गंदा करने का कार्य कर रहे हैं। हमें और उन अभिभावकों को समझना होगा कि फैशन के इस दौर में शामिल अपने बच्चों की ईच्छा पूरी करने में हम भी अंधे होकर अपनी संस्कृति को बचाए रखने में खुद को कहां खड़े नजर आते हैं इन बातों पर सभी को चिंतन करना होगा नहीं एक समय ऐसा आएगा जब सनातन धर्म कराहता नजर आएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)