रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आजादी के अमृत महोत्सव संचालित कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा जो मऊ से चलकर लखनऊ, लखनऊ से चलकर दिल्ली तक जाने के लिए वॉलिंटियर्स एवं अमृत कलश यात्रा वाहन को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। माटी को नमन वीरों का वंदन अमृत कलश यात्रा के अंतर्गत 01 सितंबर 2023 से 30 सितंबर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत से हर घर से मुट्ठी भर चावल, मुट्ठी भर मिट्टी एकत्रित किया गया। 01 अक्टूबर से 13 अक्टूबर के मध्य समस्त ग्राम पंचायतो से कलश विकासखंड मुख्यालय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एकत्रित किया गया, तथा 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के मध्य कलश प्रत्येक विकासखंड, नगर पालिका एवं प्रत्येक नगर पंचायतो से जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका कम्युनिटी हॉल में एकत्रित किया गया। 26 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश वंदन उत्सव कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर संपन्न किया गया।