आयकर विभाग को कई राजनेताओं की काली कमाई खपाने के सुराग मिले
लखनऊ। समाजवादी पार्टी, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी के करीबियों के ठिकानों पर बेनामी संपत्तियों के सुराग तलाश रहे आयकर विभाग को कई राजनेताओं की काली कमाई खपाने के सुराग मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक जांच में सामने आया है कि तमाम नेताओं ने नोटबंदी के दौरान अपनी काली कमाई को रियल एस्टेट में खपाने के लिए अबू आजमी और उनके करीबियों की मदद ली थी। फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी इन नेताओं के नाम का खुलासा नहीं कर रहे हैं। अबू आजमी और उनके करीबियों के मुंबई, वाराणसी और लखनऊ स्थित दो दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग की बेनामी विंग के अधिकारी बीते 36 घंटों से छानबीन कर रहे हैं। लखनऊ के चिनहट इलाके में स्थित एक होटल और दो कारोबारियों के ठिकानों को भी खंगाला जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक छापे की जद में आए सभी ठिकानों से 200 से ज्यादा बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किये गये हैं, जिनकी गहनता से पड़ताल करके पता लगाया जा रहा है कि इनको खरीदने में किन राजनेताओं की काली कमाई का इस्तेमाल किया गया था। जांच में सामने आया है कि नोटबंदी के दौरान सबसे ज्यादा निवेश वाराणसी और मुंबई की संपत्तियों में किया गया।दोनों शहरों में संपत्तियों की कीमतों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि की वजह से अबू आजमी और गणेश गुप्ता की मदद ली गयी थी। वहीं, लखनऊ में होटल व्यवसाय और कृषि भूमि में निवेश हुआ।