दो की यथास्थिति और एक सीडीओ सहारनपुर
लखनऊ। शासन ने गुरुवार को तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। कन्नौज के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीना का स्थानांतरण सीडीओ सहारनपुर कर दिया था। उनका तबादला निरस्त कर दिया गया है। वह कन्नौज में यथावत बने रहेंगे। बाराबंकी के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित राजेश महाजन का सीडीओ लखीमपुर खीरी के पद पर किया गया तबादला निरस्त करते हुए सीडीओ सहारनपुर बनाया गया। सीडीओ लखीमपुर खीरी के पद पर तैनात अनिल कुमार सिंह का तबादला विशेष सचिव औद्योगिक विकास किया गया था। इसे भी निरस्त कर दिया गया है। वह सीडीओ लखीमपुर खीरी बने रहेंगे।