कहा फोन से हो चुकी है बातचीत, तैयारी शुरू हो गई है
अयोध्या। अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले अयोध्या के जगतगुरु परमहंस आचार्य ने एक बार फिर विवादित बयान दे डाला। परमहंस आचार्य ने इंडिया गठबंधन को आतंकवादी संगठन तक बता दिया। सनातन धर्म का विरोध करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए परमहंस आचार्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर भी तीखी टिप्पणी कर डाली। उन्होंने कहा, स्वामी प्रसाद मौर्य को चार लोग गोली मारने के लिए तैयार हैं। सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिलने लखनऊ पहुंचे अयोध्या के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने विपक्ष को लेकर तीखी टिप्पणी कर डाली। हालांकि उनहेंने भाजपा के लोगों को ताकत के साथ लड़ने की अपील की। उन्होंने कहा, दैवीय शक्ति आपके साथ है, जो सनातन विरोधी लोग हैं वो समाप्त होना चाहिए। उन्होंने कहा, इस समय सनातन धर्म विरोधियों से मानवता वाद और आतंकवाद की लड़ाई है। परमहंस ने कहा, इंडिया गठबंधन राजनीतिक संगठन नहीं ये आतंकवादी संगठन है। ये अमानवीय संगठन के जनविरोधी लोग हैं। परमहंस ने भाजपा के लोगों से अपील करते हुए कहा, वह पूरी ताकत से इनका दमन करें। उन्होंने आगे कहा, जनता आपके साथ है और दैवीय शक्ति आपके साथ है, जो सनातन का विरोध करने वाले लोग हैं यह इस युग के राक्षस हैं, ये जितना जल्दी समाप्त हो जाएं उतना ही जल्दी देश और समाज के लिए अच्छा होगा। परमहंजस ने आगे कहा, भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सनातन धर्म के लिए खुलकर खड़ी है। उन्होंने काह, राम मंदिर के लिए जो भाजपा ने कहा था, वह अपना वादा पूरा किया। भाजपा ने जो वादा किया था वह सब पूरा किया है। जो लोग सनातन धर्म का विरोध कर रहे हैं वह राक्षस हैं। ये जिहादी हैं, इन्हें आतंकवादी कहा जा सकता है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, इस दशहरे पर सब लोग संकल्प लें कि जो भी सनातन विरोधी हैं ये घमंडिया ग्रुप जो है इंडिया गठबंधन का समापन होना चाहिए। स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर काटकर लाने वाले को 25 करोड़ का इनाम देंगे, वाले बयान पर जब परमहंस से पूछा गया कि पैसा कहां से आएगा, अपने पास से देंगे या चंदा करेंगे? इस पर परमहंस बोले-मैं सक्षम हूं जो भी सनातन विरोधी लोग हैं जैसे भी समझेंगे, जिस भाषा में समझेंगे समझाया जाएगा। उन्होंने कहा, स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर काटकर लाने वाले दो-तीन लोगों के फोन आए हैं। उन्होंने बताया, स्वामी प्रसाद मौर्य को गोली मारने के लिए चार-पांच लोग तैयारी में लग गए हैं। अब स्वामी प्रसाद ने बोलना बंद कर दिया है, कम निकल रहा है। कहीं छिपकर बैठा है।