देर रात हुई कार्रवाई, कब्जे से असलहा व बाइक बरामद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बुधवार की देर रात निजामाबाद पुलिस ने गोवंशीय पशुओं की चोरी एवं वध कर प्रतिबंधित मांस के कारोबार में संलिप्त बदमाश को थाना क्षेत्र के बेगपुर आईमा गांव के पास से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गयी। घायल बदमाश मोहम्मद सरफराज को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मोटर सायकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किया है। बीते चार अक्टूबर को निजामाबाद पुलिस ने क्षेत्र के मुइयां मकदुमपुर गांव में छापेमारी कर चोरी के गोवंश का वध कर मांस की बिक्री कर रहे स्थानीय गांव निवासी मोहम्मद अल्ताफ की गिरफ्तारी कर मौके से प्रतिबंधित मांस एवं पशु वध में प्रयुक्त औजार बरामद किया था। इस दौरान पकड़े गए अल्ताफ के भाई मोहम्मद शमशाद एवं उसी गांव का निवासी मोहम्मद सरफराज मौके से भागने में कामयाब हो गये। गिरफ्तार अभियुक्त अल्ताफ ने बताया कि तीनों ने बीते दिनों हुसैनाबाद से गोवंश की चोरी कर उसका वध कर मांस की बिक्री कर रहे थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 25-25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित किए गए। बुधवार की देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ईनाम घोषित अपराधी मोहम्मद सरफराज बेगपुर आईमा की ओर आ रहा है। पुलिस ने घेरेबंदी कर उसके आने का इंतजार करने लगी। रात करीब एक बजे कछनिया बाग की ओर आ रहे बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़ कर वापस भागते समय बाइक फिसल जाने से गिर पड़ा। भागते समय वह पुलिस टीम पर असलहे से फायरिंग करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी और उसे काबू में कर लिया गया। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने 315 बोर तमंचा, एक जिंदा व तीन खोखा कारतूस तथा प्लेटिना बाइक बरामद कर लिया। गिरफ्तार किए गए अपराधी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके खिलाफ हत्या प्रयास, गोकशी, शस्त्र अधिनियम एवं चोरी के मामले पूर्व में दर्ज हैं।