रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ. जिला क्रीड़ाधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष हाकी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 01-06 दिसम्बर, 2023 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, झांसी में किया जा रहा है।
उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सीनियर पुरूष हाकी प्रतियोगिता हेतु जिला खेल कार्यालय, मऊ द्वारा जनपदीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 25 नवम्बर, 2023 को डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में प्रातः 10.00 बजे से किया जायेगा। उक्त चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले सीनियर पुरूष हाकी खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। जिले के इच्छुक सीनियर पुरूष हाकी खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल में भाग ले सकते हैं। जिले स्तर पर चयनित सीनियर पुरूष हाकी खिलाड़ी दिनांक 28 नवम्बर, 2023 को क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ में आयोजित मण्डलीय चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करेंगे। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय दिवस में जिला खेल कार्यालय, मऊ में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।