बड़ी कार्रवाई: तीन थाना प्रभारी समेत 13 इंस्पेक्टर कार्यमुक्त

Youth India Times
By -
0
पुलिस महकमे में मची हलचल

कानपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने गुरुवार को तीन थाना प्रभारी समेत 13 इंस्पेक्टरों को कार्यमुक्त कर दिया। कार्यमुक्त किए गए इंस्पेक्टरों में बिधनू थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह को लखनऊ कमिश्नरेट, गोविंदनगर थाना प्रभारी को आगरा कमिश्नरेट, विवादों में घिरे नवाबगंज थाना प्रभारी रोहित तिवारी को प्रयागराज कमिश्नरेट, बजरिया थाने में तैनात जय प्रकाश सिंह यादव को लखनऊ, फजलगंज थाने में तैनात रजनीश कुमार सिंह को गाजियाबाद, डायल 112 में तैनात शरदेंदु पांडेय को गोरखपुर, कोतवाली थाने में तैनात नंदकिशोर मिश्रा को वाराणसी, नर्वल थाने में तैनात संजय कुमार मिश्रा को वाराणसी, एडीजी कानपुर जोन कार्यालय में तैनात कृष्ण मोहन राय को प्रयागराज, बिकरू पैरवी सेल प्रभारी धनेश प्रसाद को लखनऊ, पुलिस लाइन में तैनात मधुर मिश्रा को गोरखपुर, मानव संसाधन प्रकोष्ठ प्रभारी अंजन कुमार सिंह को कानपुर जोन व जूही थाने में तैनात इंस्पेक्टर सरिता मिश्रा शामिल हैं। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने इन्हें संबंधित जोन से संबंध करते हुए कानपुर कमिश्नरेट से कार्यमुक्त कर दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)