गोवध व पशु तस्करी के मामले में संलिप्त हैं वांछित अपराधी
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व अपराध पर नियंत्रण रखने की कड़ी में कार्रवाई करते हुए दो गैंग को सूचीबद्ध किया है। इन गैंग में कुल 8 अपराधी शामिल हैं। इनके द्वारा गोवध व पशु तस्करी जैसे अपराधिक घटना को अंजाम दिया जाता है।
पंजीकृत गैंग का विवरण निम्नवत है। 1- थाना निजामाबाद: अभियुक्त कलीम अहमद उर्फ चुन्नू पुत्र स्व0 इद्रीस निवासी चकिया झझवां थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर पशु तस्करी करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। एसपी ने इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (पशु तस्कर गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 211” होगा। इस गैंग में असलम उम्र 34 वर्ष पुत्र मो0 शफीक, मेराज उम्र 30 वर्ष पुत्र अनीस, शकील उम्र 42 वर्ष पुत्र जब्बार निवासी चकिया झझवां थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ शामिल हैं। इसी क्रम में निजामाबाद थाने के ही अभियुक्त मो0 शमशाद अहमद पुत्र इस्माईल निवासी मुइया मकदूमपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ द्वारा एक संगठित गैंग बनाकर गोवध जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (गोवध गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- डी-212 होगा। इस गैंग में सरफराज उम्र 20 वर्ष पुत्र मुस्तफा, शादाब उम्र 23 वर्ष पुत्र लतीफ, मो0 अल्ताफ उम्र 25 वर्ष पुत्र लतीफ निवासी मुइया मकदुमपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ शामिल हैं।