2 पत्नियां, एक पति, अनोखा करवा चौथ व्रत

Youth India Times
By -
0
पहली परिवार की पंसद, 3 महीने पहले इश्क में दूसरी शादी
जानिए इस रामबाबू की अनोखी कहानी

लखनऊ। यूपी के आगरा जिले में पति के लिए करवा चौथ के दिन दो पत्नियों के व्रत रहने की खबर सुर्खियों में है। एक पति के लिए दो पत्नियों द्वारा करवा चौथ पूजा व्रत की बात की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, आगरा के नगला बिहार गांव के रहने वाले रामबाबू निषाद की दो पत्नियों हैं। रामबाबू ने भी 3 महीने पहले मोहब्बत निभाते हुए दूसरी शादी मंदिर की है। पहली पत्नी और दूसरी पत्नी ने एक दूसरे को बहन मान लिया है। पिछले 8 सालों से पहली पत्नी शीला देवी पति रामबाबू के लिए करवा चौथ की व्रत रखती चली आ रही है। वहीं दूसरी पत्नी मन्नू देवी ने इस बार अपना पहला व्रत रखा। दोनों पत्नियों ने साथ मिलकर अपने पति बाबूराम निषाद की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा और एक साथ पूजा की। इसके बाद दोनों पत्नियों ने एक साथ अपने पति के गले मे फूलों की माला डालकर पैर छुए। उसके बाद रामबाबू निषाद के हाथ से पानी पीते हुए अपना व्रत खोला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। देखते ही देखते यह वायरल हो गया। इस अनोखे करवा चौथ व्रत की खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल है। पत्नी मुन्नू देवी का कहना है कि हम दोनों ने एक दूसरे को अपना बहन मान लिया है और आपस में किसी से कोई गिला शिकवा नहीं है। दोनों मिलकर खुशी-खुशी जीवन व्यतीत करेंगे। वही शीला देवी का भी कहना है मुझे कोई एतराज नहीं है आपस में बहन बनाकर खुशी-खुशी जिएंगे और एक मिशाल कायम करेंगे। पति रामबाबू निषाद भी अपनी पत्नियों का तारीफ करते हुए कहते हैं दोनों पत्नियों एक साथ रह रही हैं। दोनों पत्नियों की कोई ख्वाहिश और कोई भी डिमांड नहीं है। हम लोग खुशी-खुशी जीवन यापन कर रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)