रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ. आज जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में मऊनाथ भंजन महायोजना 2031 के संशोधित प्रारूप को शासकीय समिति के समक्ष भेजे जाने के संबंध में समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान प्राधिकरण द्वारा किए गए प्रस्तुतीकरण के उपरांत समिति द्वारा मऊनाथ भंजन महायोजना 2031 प्रारूप के प्रस्तावो पर गहन विचार-विमर्श किया गया। शासन के मंशानुसार प्रस्तावित महा योजना तैयार करने हेतु चयनित कंसल्टेंट द्वारा बैठक की प्रस्तुतीकरण की गई। विभागों द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार संशोधित महा योजना तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने अपने सुझाव में कहा कि महायोजना 2031 को ध्यान में रखते हुए विनियमित क्षेत्र को और बढ़ाए जाने की जरूरत है, साथ ही महायोजना की रूपरेखा इस तरह तैयार किया जाए कि कमर्शियल क्षेत्र प्रभावित न हो। तमसा नदी के किनारे से जाने वाले हथनी बाँध को हाईवे से जोड़ने की बात भी उन्होंने कही। समिति द्वारा बताया गया कि वर्ष 2021 हेतु लागू महायोजना 4.60 लाख जनसंख्या हेतु तैयार की गई थी। जबकि महायोजना 2031 प्रारूप हेतु प्रक्षेपित जनसंख्या 6.19 लाख है। समिति ने बताया कि विभागों द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार संशोधित महा योजना तैयार कर शासन को प्रेषित की जानी है। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग, जल निगम, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागों के प्रस्तावो को स्वीकृति देते हुए शासन को भेजे जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान नियत प्राधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट विनियमित क्षेत्र राजेश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।