पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
आजमगढ़। जिले में शातिर अपराधियो पर कार्यवाही जारी है। इसके तहत शनिवार की अलसुबह मुबारकपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 25 हज़ार का इनामी पुलिस की गोली से घायल हुआ तो वही उसका साथी गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मुबारकपुर पुलिस शनिवार की भोर में क्षेत्र भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान गोछा पुलिया के पास बदमाशों के होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस टीम पहुची तो एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही किया जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे पुलिस ने पकड़ लिया। मौके से उसका साथी भी पकड़ा गया। घायल बदमाश की पहचान सलीम नट के रूप में कई गई। वही उसके साथी की पहचान संदीप गुप्ता के रूप में कई गई। घायल बदमाश को अस्पताल भेज कर भर्ती कराया गया है। दोनों पकड़े गए बदमाश 25-25 हज़ार के इनामी है।